Breakingउत्तराखंडधार्मिकपर्यटनवीडियो

नवरात्र के पावन पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाटोद्घान का मुहूर्त हुआ तय, पढ़े पूरी खबर

On the holy festival of Navratri, the auspicious time for opening the doors of Gangotri Dham has been decided, read the full news

नवरात्र के पावन पर्व गंगोत्री धाम के कपाटोद्घान का मुहूर्त निकाला गया। 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे। इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ किया जाएगा।इससे पहले मां गंगा की उत्सव डोली मुखवा से 9मई को 12बजकर 20मिंट पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। भैरव घाटी में रात्रि विश्राम के बाद डोली 10मई सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी।मंगलवार को श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में कपाटोद्घान का मुहूर्त निकाला गया। समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने प्रेस वार्ता कर कपाटोद्घान के लिए तय मुहूर्त की जानकारी दी।

हरीश सेमवाल अध्यक्ष गंगोत्री मन्दिर समिति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button