उत्तरकाशी जिले की पांचों सीट भाजपा जीत रही है:- सत्येन्द्र सिंह राणा
BJP is winning all five seats of Uttarkashi district:- Satyendra Singh Rana
उत्तरकाशी जिले की पांचों सीट बीजेपी जीत रही है:- सत्येन्द्र सिंह राणा
निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा दावा किया कि हम उत्तरकाशी जिले की पाँचों सीट जीत रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ कमिटी से लेकर पन्ना प्रमुख तक नियुक्त करे है जो पूरी तत्परता से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है और अब जनता भी मन बना चुकी है कि निकाय चुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर ट्रैपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है।
वहीं उन्होंने भाजपा से निष्कासित किये गए सदस्यों के सम्बंध में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासीत पार्टी है। जिसके प्रत्येक सदस्य को अनुशासित रहना चाहिए। उन्हीने कहा कि प्रत्येक पार्टी में अपनी दावेदारी करना सभी सदस्यों का अधिकार है लेकिन जब पार्टी जिस सदस्य को पार्टी टिकट देती है या अधिकृत करती है, उसके बाद अन्य सदस्यों की जिम्मेदारी बन जाती है कि उस अधिकृत प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्य करे। लेकिन जो सदस्य अधिकृत प्रत्याशी या पार्टी के विरोधी कार्य करता है उसे पार्टी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।