उत्तराखंडयात्रा व्यवस्था

CO बड़कोट ने ली पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की मीटिंग

CO Barkot held a meeting of police officers and employees

CO बड़कोट ने ली पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग

*पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* द्वारा आज 26.05.2024 को जानकी चट्टी में चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में सभी के स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं को सुनते हुये CO सर द्वारा सभी जवानों को यात्रा के बिजी सेड्यूल के बीच अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत व ध्यान देने देने की हिदायत दी गयी। उनके द्वारा सभी को सुगम व सुरक्षित यात्रा के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश देते हुये बताया गया कि रात्रि 9 बजे के बाद कोई भी वाहन जानकीचट्टी से पालीगाड़ बड़कोट कि तरफ नहीं जायेगा, किन्तु जिनकी आगे रास्ते में होटल धर्मशाला की बुकिंग रहती है ऐसे वाहनों को होटल धर्मशाला तक जाने की अनुमति दी जायेगी, इसी प्रकार रात्रि 9 बजे के बाद बड़कोट से पालीगाड़ जानकीचट्टी के तरफ सिर्फ होटल धर्मशाला बुकिंग वाले वाहनों को अनुमति रहेगी। रात्रि 11 बजे के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी, इस दौरान विभाग की ओर से कर्मचारियों के लिये आवंटित सामग्री, जलपान, ड्राई फ़ूड, बिस्किट, फ्रूटी इत्यादि खाद्य पदार्थ भी वितरित की किये गये।

मीटिंग के दौरान *प्रभारी निरीक्षक बड़कोट, श्री संतोष सिंह कुँवर, चौकी प्रभारी जानकीचट्टी श्री रणवीर सिंह चौहान, यातायात उ0नि0, श्री वीरेन्द्र पवांर आदि अधिकारी एवं कर्मचारी* मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button