उत्तराखंड

मकान पर मलबा आने से 2 लोगों के दबने की सूचना, एक का शव बरामद…

मकान पर मलबा आने से 2 लोगो के दबने की सूचना, एक का शव बरामद

टिहरी- तोली गांव में एक मकान पर मलबा आने से 2 लोगो के दबने की घटना में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

आज 27 जुलाई 2024 को थाना घनसाली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि बूढ़ा केदार के सामने मलबा आने के कारण दो लोग दबे होने की संभावना है।

 

उक्त घटनास्थल बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर दूरी पर है, जिसमें एक किलोमीटर पैदल मार्ग है।

उक्त सूचना पर पोस्ट घनसाली से मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग आरम्भ की।

 

SDRF व जिला पुलिस द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान मलबे में दबी एक महिला सरिता देवी का शव रिकवर कर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

तोली गांव रेस्क्यू अपडेट:-
SDRF द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबी माँ-बेटी, सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष अंकिता, उम्र 15 वर्ष, ग्राम तोली के शव मलवे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा द्वारा भारी बारिश की दृष्टिगत SDRF टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button