उत्तराखंडस्वास्थ्य

श्री काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल एवं मैक्स अस्पताल देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Free health camp organized under the joint aegis of Shri Kashi Vishwanath Seva Mandal and Max Hospital Dehradun

 

श्री काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल एवं मैक्स अस्पताल देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया ।


स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्रीमान सुरेश चौहान जी माननीय विधायक गंगोत्री विधानसभा, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर के महन्त श्री जयेन्द्र पुरी जी द्वारा देहरादून से आये डाॅक्टर पुष्पेन्द्र कुमार (Gastro) , डाक्टर प्रभाकर शर्मा (Physician), डॉक्टर दीपांश जोशी (Neuro) , गौथन राज (Cardio) तथा मैनेजर रजत शर्मा को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित कर किया गया । स्वास्थ्य शिविर में 107 मरीजों का परीक्षण /जांच की गयी।

शिविर में मरीजों की बी०पी०, शुगर तथा डॉक्टरों के परामर्शानुसार ई.सी. ‌‌जी. आदि की नि:शुल्क जांच की गयी। अभी तक श्री काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल उत्तरकाशी की जनता के सेवार्थ मैक्स, सिनर्जी तथा कैलाश अस्पताल के साथ मिलकर ८ स्वास्थय शिविरों का आयोजन कर चुकी है।


स्वास्थ्य शिविर में काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल के श्री सुरेन्द्र सिंह गंगाड़ी, कार्यक्रम समन्वयक मनोज भण्डारी, गौरव रावत, दुर्गेश नौटियाल, अंकुल, सौरभ बिष्ट, सिद्धेश व्यास आदि ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय योगदान प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button