जिले में कल (रविवार) को आयोजित होने वाले महा स्वच्छता अभियान को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। स्वच्छता अभियान के सफल सम्पादन के लिए जिला मुख्यालय के नगर क्षेत्र में सभी 11 वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए। जबकि तहसील स्तर पर सम्बंधित एसडीएम व ब्लॉक स्तर पर सम्बंधित बीडीओ की जिम्मेदारी तय की गई।
शनिवार को एनआइसी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान प्रातः 8 बजे से जिला कोर्ट से शुरू होगा। स्वच्छता अभियान शुरू होने से पूर्व जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता शपथ के साथ ही राष्ट्रगान एवं नुक्कड़ नाटक पर्यावरण मित्रों का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। उसके उपरांत नगर क्षेत्र के सभी 11 वार्ड में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के सफल सम्पादन के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि एडीओ पंचायत एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए ग्राम प्रधानों के साथ स्थानीय लोगों को स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कराएं।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सहित नामित सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा.हाईकोर्ट एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार कल पूरे जिले में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसलिए सभी की भागेदारी सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं। स्वच्छता अभियान में आईटीबीपी, पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, जिले के सभी विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक, न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता, अधिकारी व कर्मचारी, विद्यालयों के छात्र- छात्रायें, व्यापार मण्डल, समाजिक कार्यकर्ता, पैनल अधिवक्तागण, पी.एल.वी, ग्राम प्रधान, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला चिकित्सालय एंव अन्य सभी जन सामान्य एक साथ मिलकर जिले के विभिन्न चयनित स्थानों पर बृहद स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में श्रमदान स्वच्छता अभियान प्रातः 8 बजे से दोपहर12 बजे तक चलेगा। उसके उपरांत 12 बजकर 30 मिनट पर मनेरा खेल मैदान में मानव श्रंखला एवं मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि स्वच्छता अभियान में जो कूड़ा एकत्र किया जाएगा उसे ले जाने के लिए कूड़ा वाहन की व्यवस्था कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी वार्ड के नोडल अधिकारियों को पर्याप्त गल्फस, मास्क, कूड़ा बेग, झाड़ू आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जनपद दौरे पर पहुंचे सहायक निदेशक शहरी विभाग विनोद कुमार ने बताया कि स्वच्छता अभियान में जितना कूड़ा भी एकत्र किया जाएगा वह सैगरिकेट कूड़ा हो। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कूड़ा एवं कांच की बोतल व अन्य कूड़ा अलग-अलग बैग में ही भरा जाय। ताकि एकत्र किए गए कूड़े का निस्तारण यथा समय किया जा सके।
बैठक में प्रत्यक्ष रूप से सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सिंह, डीएफओ डीपी बलूनी, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, परियोजना निदेशक रमेशचंद्र सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं ऑनलाइन के माध्यम से एसडीएम बड़कोट जितेंद्र कुमार, एसडीएम पुरोला देवानन्द शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।