गोल्डन कार्ड के लिए बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने अध्यक्ष अजेंद्र अजय का जताया आभार
गोल्डन कार्ड के लिए बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने अध्यक्ष अजेंद्र अजय का जताया आभार
बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में भगीरथ सद्प्रयासों से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के स्थायी कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवा योजना (गोल्डन कार्ड) का लाभ प्राप्त हुआ है, हम आशा करतें है कि भविष्य में भी उनके प्रयासों से मन्दिर समिति के अधिकारी/कर्मचारियों को सरकार द्वारा देय कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा।
समस्त अधिकारी / कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने अध्यक्ष के प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भगवान श्री बदरी केदार से उनके यशस्वी जीवन की कामना की।
सचिव : अरबिन्द पन्त
अध्यक्ष : देवी प्रसाद तिवारी
(उपाध्यक्ष) – रवीन्द्र भट्ट
अनूप पुष्पवान
सह-सचिव : भोला दत्त सती
मंगला पुरोहित.
कोषाध्यक्ष – अजय सती
संगठन मन्त्री : देवेन्द्र पटवाल
मीडिया प्रभारी – सूरज जमलौकी
सदस्य :- डबर सिंह भुजवान, रमेश नेगी, मुकुन्दपंवार सरिता भण्डारी, चन्द्र प्रकाश भट्ट, दीपक पंवार व अन्य।