उत्तराखंडनिर्वाचन

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक रोमिल बानिया ने जिला मुख्यालय का किया भ्रमण

Police observer Romil Baniya appointed by the Election Commission of India visited the district headquarters

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र हेतु नियुक्त पुलिस प्रेक्षक रोमिल बानिया उत्तरकाशी जिले के भ्रमण पर मुख्यालय पहुँचे। जहाँ पर पुलिस प्रेक्षक श्री बानिया ने लोक सभा चुनाव को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों और काननू-व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने के साथ ही राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में स्थापित मतदान सामग्री वितरण तथा मतगणना केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जिले के भ्रमण के पहले दिन जिला मुख्यालय पहॅुंचने पर पुलिस प्रेक्षक श्री बानिया ने जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट तथा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी से लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों पर चर्चा करने के साथ ही काननू-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली। पुलिस प्रेक्षक ने राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज जाकर में जिले की तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम, मतदान सामग्री वितरण केन्द्रों और मतगणना केन्द्रों तथा विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित कक्षों में चल रही ईवीएम कमीशनिंग की प्रक्रिया को भी देखा तथा अधिकारियों से 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए आज से शुरू की गई होम वोटिंग के संबंध में भी जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button