उत्तराखंड

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष ने कार्यालय में विधि-विधान से की पूजा-अर्चना की, पालिका कर्मियों और पर्यावरण मित्रों से की मुलाकात

The newly elected Nagar Palika president performed Puja-Archana in the office as per rituals and met the municipal workers and environmental friends

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल ने सभासदों के साथ अपने कार्यालय में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, जिसके बाद उन्होंने कार्यालय में बैठक कर पालिका कर्मियों और पर्यावरण मित्रों से मुलाकात की। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

सोमवार को नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियों से मुलाकात कर पालिका की गतिविधियां जानी। इस दौरान पर्यावरण मित्रों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष ने क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को लेकर जल संस्थान निर्माणाधीन नलकूप पेयजल की जानकारी ली। साथ ही वर्तमान में कुछ जलस्रोत में वैकल्पिक व्यवस्था कर पेयजल किल्लत को दूर करने के प्रयास करने के निर्देश दिए। वहीं जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि पुराने जलस्रोत पर एक पाइप लाइन जोड़ी जा रही है, जिससे नगरवासियों को कुछ राहत मिल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button