Breakingउत्तराखंडदुर्धटना

तेज आंधी तूफान होने से चीड़ का पेड़ गिरा, दो व्यक्तियों के पेड़ की चपेट में आने से मृत्यु

A pine tree fell due to a strong storm, two people died after being hit by the tree

राजस्व उप निरीक्षक तहसील मोरी भुटाणू द्वारा अवगत कराया गया है कि मोरी मोटर मार्ग पर स्थान हिसार बैण्ड के पास तेज आंधी तूफान होने से चीड़ का पेड़ गिरने से दो व्यक्तियों की पेड़ की चपेट में आने के कारण घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है उक्त मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी मे भेजा गया है।

राजस्व विभाग तथा पुलिस द्वारा मृतकों के पोस्टमार्टम तथा पंचायत नामा की कार्यवाही गतिमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button