जिलाधिकारी ने गंगोत्री धाम का दौरा कर चारधाम यात्रा की तैयारियों का किया निरीक्षण
The District Magistrate visited Gangotri Dham and inspected the preparations for the Char Dham Yatra
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम का दौरा कर चारधाम यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभागों व संगठनों को गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि गंगोत्री में सड़क पर अतिक्रमण हटाकर श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए अलग-अलग लेन बनाई जानी जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री में भागीरथी के दूसरे तट पर घाटों का विस्तार करने सहित दीर्घकालीन महत्व की अवस्थापना विकास की योजनाएं तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और पंडा-पुरोहितों, स्थानीय निवासियों व व्यापारियों की सहूलियतों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने गंगोत्री में वीआईपी पार्किंग तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि धामों की व्यवस्थाओं में आम श्रद्धालुओं की सुविधा, सहूलियत व सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने गंगोत्री में प्रस्तावित टनल पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण कर एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को टनल पार्किंग की परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।
चार धाम यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की मौके पर पड़ताल करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम पहॅुचकर सबसे पहले स्वास्थ्य सुविधाओं, यात्री पंजीकरण केन्द्र एवं पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने धाम में स्थापित अस्पताल में जाकर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए सभी जीवन रक्षक दवाओं, उपकरणों व ऑक्सीजन का हर समय पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अपर मुुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस पांगती को निर्देशित किया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ निरंतत अस्पतालों एवं मेडीकल रिलीफ पोस्ट पर उपलब्ध रहें और किसी भी प्रकार की आकस्मिकता के लिए बैकअप व रेफरल प्लान तथा एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। एसीएमओ ने बताया कि इस बार धाम के अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती के साथ ही मंदिर परिसर में भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धाम में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति किए जाने, स्ट्रीट लाईट और सफाई कर्मियों की संख्या बढाए जाने, पार्किंग व ट्रैफिक का प्रबंधन सुव्यवस्थित ढंग से किए जाने की हिदायतें जारी करते हुए कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहने दी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आम श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गंगोत्री धाम में सभी वाहनों को मुख्य पार्किंग स्थल से आगे नहीं जाने दिया जाएगा और वीआईपी पार्किंग तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बस अड्डे से गंगोत्री मंदिर तक का मार्ग चौड़ा कर इसके श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए अलग-अलग लेन बनाई जा सकती है, इसकेे लिए सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाने में सभी लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले पॉंच से दस सालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गंगोत्री धाम में अवस्थापना विकास की योजनाएं तैयार की जाएंगी जिसके लिए संबंधित विभाग प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस चौहान को भागीरथी के दूसरे तट पर घाटों के विस्तार के लिए योजना प्रस्तुत करने की हिदायत देते हुए कहा कि गंगोत्री धाम में भीड़ प्रबंधन व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक स्थानों पर पुलों का निर्माण भी किया जाना उपयोगी होगा। इसके लिए अभी से योजनाबद्ध ढंग से आगे बढनपा जरूरी है।
जिलाधिकारी ने गंगोत्री मंदिर परिसर तथा पार्किंग स्थल में हाईमास्ट लाईट के स्थापना कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसांई ने बताया कि सभी हाईमास्ट लाईट तीन दिनों के भीतर काम करना शुरू कर देंगी। जिलाधिकारी ने जीएम डीआईसी शैली डबराल को गंगोत्री में तीर्थधामों की प्रतिकृति की सोवेनियर शॉप खोलने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए नगर पंचायत स्थान उपलब्ध कराएगा। जिलाधिकारी ने धाम की सफाई, सेनीटेशन, टॉयलेट्स एवं कूड़ा निस्तारण व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी कुसुम राणा को निर्देशित किया कि सफाई एवं स्ट्रीट लाईट्स की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए नगर पंचायत को अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जायगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी यात्रा शुरू होने तक धाम में ही प्रवास कर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने और सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ भी धाम की व्यवस्थाओं एवं यात्रा की तैयारियों को बावत बैठक की। बैठक में समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने गंगोत्री धाम में यात्रा की तैयारियों को प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए दर्शनार्थियों के कतार प्रबंधन, सड़क से अतिक्रमण हटाने और धाम के अवस्थापना विकास के कार्यो में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। समिति के पदाधिकारियों ने पेयजल की समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त स्टोरेज क्षमता के ओवरहेड टैंक बनाए जाने का आग्रह भी किया। जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ स्नान व पूजा घाट तथा कतार प्रबंधन सुविधा का भी निरीक्षण किया और इसके लिए बनाए गए रास्ते में सभी जगह पर तुरंत इंटरलाकिंग टाईल्स बिछाने की कहिदायत दी।
इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, तहसीलदार सुरेश सेमवाल भी उपस्थित रहे।