चार धाम संयुक्त संरक्षण समिति का हुआ गठन, अशोक सेमवाल बनाये गये अध्यक्ष
Char Dham Joint Conservation Committee was formed, Ashok Semwal was made the President
2025 में चार धाम यात्रा को सुरक्षित, सुलभ एवं व्यवस्थित बनाने हेतु गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक देहरादून के एक निजी रिजॉर्ट में सम्पन्न हुई। जिसमें चार धाम संरक्षण समिति का गठन किया गया। बैठक में चार धाम से जुड़े होटल व्यवसायी, टूर ऑपरेटर सहित टैक्सी, मैक्सी यूनियन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
चार धाम संयुक्त संरक्षण समिति की बैठक में अशोक सेमवाल जी को अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण जुगरान, पवन उनियाल व आशुतोष डिमरी को उपाध्यक्ष, विद्या सागर रतूड़ी को कोषाध्यक्ष, अभिषेक आहलूवालिया को सचिव, प्रतीक कंडवाल को सहसचिव, अजय पूरी को सयोंजक व संरक्षक पद पर चारों धाम के होटल एसोसिएशन के अध्यक्षको बनाया गया है। बैठक में चार धाम यात्रा में सीमित संख्या, यात्री रजिस्ट्रेशन और अथिति सत्कार के सम्बंध में चर्चा की गई।
अध्यक्ष अशोक सेमवाल ने कहा कि हम सभी चार धाम से जुड़े व्यक्तियों को एक अमरेला के नीचे आना होगा और हम अपनी इस समिति के माध्यम से सभी को जोड़ेंगे।
सयोंजक अजय पूरी जी ने कहा हमारी जो अथिति देवों भवः की जो सोच है उसमें कंही न कंही कुठारा घात हो रहा है। उन्होंने कहा चार धाम यात्रा में आ रहे तीर्थ यात्रियों से हमारा रोजगार चलता है हम समिति के माध्यम से सरकार के साथ मिलकर उन्हें सुगम व सुरक्षित यात्रा करने का प्रयास करेंगे।
बैठक में लक्ष्मी नारायण जुगडाण, पवन उनियाल, बागेश्वर उनियाल, सुमित सिंह, जगमोहन सिंह परमार, भगवती रतूड़ी, ओमप्रकाश डोभाल, दिनेश डोभाल, आशुतोष डिमरी, संदीप सानी आदि मौजूद थे।