उत्तराखंड

धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों को मंज़ूरी..

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जुलाई महीने की पहली धामी मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय के एपीजे अब्दुल कलाम भवन स्थित सभा कक्ष में संपन्न हो गई है

देखिये मंत्रिमंडल के बड़े फैसले

अध्यगिक विकास विभाग मे 7 वें वेतन भत्ते पर अवसिया शुल्क देने के निर्णय को कैबिनेट की मंज़ूरी

क़ृषि विभाग मे कृषकों को दिए जाने वाले 5 लाख के ऋण पर नहीं लगेगा स्टाम्प शुल्क

वित्त विभाग मे 50 % महंगाई भत्ते के अलावा कासुअलिटी सीमा 25 लाख तक़ बढ़ाई गयी

सचिवालय प्रशासन विभाग मे चुतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सचिवालय मे लाया गया लगभग 62 लोगों को पुरानी जगह से सचिवालय पहुँचने पर पुरानी जगह की सेवाओं का भी मिलेगा लाभ

गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस के ट्रांसफर और प्रमोशन की नियमावली मे संशोधन करने को कैबिनेट की मंज़ूरी

चिकित्सा स्वास्थ और चिकित्सा शिक्षा मे हरिद्वार और पिथौरागढ़ मे 260 -260 सीटों पर सीधी भर्ती को कैबिनेट मे मंज़ूरी

सरकारी अस्पतालों मे सस्ता हुआ शुल्क कैबिनेट ने प्रदेश के सभी जिला और उप जिला चिकित्सालयों मे कम किया शुल्क

सरकारी अस्पतालों मे एडमिशन के लिए भी अब कम देना होगा शुल्क,. समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों मे भी हुआ यह बदलाव

सभी सरकारी अस्पतालों मे एक रेट पर होगा इलाज

ncc की चम्पावत मे दो स्वतंत्र कम्पनियो को दोबारा शुरू करने का कैबिनेट ने लिया निर्णय

नैनी सैनी एयरपोर्ट को खुद चलाएगी राज्य सरकार वायु सेना नहीं होगी शामिल

212.5 हैक्टर भूमि 15 एयरपोर्ट के एक्सटेंशन के लिए कैबिनेट ने किये मंज़ूर

चार धाम या उत्तराखंड के बड़े मदिरों के नाम या मंदिरों को संचालित करने वाले ट्रस्ट से मिलते जुलते नाम से ट्रस्ट चलाने पर कड़े कानून लागू करने का मंत्रिमंडल ने लिया निर्णय

अभी तक़ कानून तैयार नहीं किये गए हैँ

प्रदेश मे 5 लाख तक़ के टेंडर स्थानीय ठेकेदारों को दिए जाने को लेकर कैबिनेट बे लिया निर्णय,. ठेकेदारों को ट्रेनिंग भी देगी सरकार

अगस्त मे आयोजित होगा बजट सत्र मुख्यमंत्री सत्र को लेकर तिथि करेंगे घोषित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button