उत्तराखंड

शैक्षिक भ्रमण से निखरी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक समझ, बाल शिक्षा सदन बड़कोट के छात्र हुए रोमांचित

Educational trip enhances historical and cultural understanding; students of Bal Shiksha Sadan Barkot are thrilled.

शैक्षिक भ्रमण से निखरी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक समझ, बाल शिक्षा सदन बड़कोट के छात्र हुए रोमांचित

बाल शिक्षा सदन स्कूल बड़कोट द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं ऐतिहासिक–सांस्कृतिक ज्ञान को समृद्ध करने के उद्देश्य से एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत छात्र–छात्राओं ने केदारनाथ मंदिर भटाड़ (जौनसार) एवं ऐतिहासिक स्थल लाखामण्डल का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने पौराणिकता, पांडव काल से जुड़े ऐतिहासिक चिन्हों तथा प्राचीन स्थापत्य कला को नजदीक से देखा और समझा।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने केदारनाथ मंदिर भटाड़ में अद्भुत काष्ठकला, प्राचीन धार्मिक मान्यताओं तथा पर्यटकों के दृष्टिकोण से विकसित हो रहे ब्यू प्वाइंट्स का अवलोकन किया। वहीं लाखामण्डल में पांडव कालीन अवशेषों, प्राचीन शिव मंदिरों एवं ऐतिहासिक धरोहरों ने बच्चों को विशेष रूप से आकर्षित किया। छात्रों ने इन स्थलों की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की अपार संभावनाओं पर आपसी चर्चा में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर दायित्वधारी जनजाति कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) गीताराम गौड़ ने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने भविष्य में लाखामण्डल क्षेत्र को धार्मिक एवं पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु तैयार किए जा रहे रोडमैप की भी विस्तार से जानकारी दी, जिससे बच्चों में अपने क्षेत्र की विरासत को लेकर गर्व और जागरूकता का भाव देखने को मिला।

शैक्षिक भ्रमण का सफल आयोजन विद्यालय प्रबंधक श्रीमती उषा थपलियाल एवं प्रधानाचार्य कामेश शाह के नेतृत्व में किया गया। भ्रमण के दौरान शिक्षक विजय कुमार, गीता बिष्ट, मुस्कान, नीलम, मुस्कान खान, शिवानी बडोनी, रश्मि रावत,सोहन रुशी आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और प्रत्येक स्थल की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक जानकारी सरल भाषा में समझाई।

विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के किताबी ज्ञान को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ते हैं, जिससे उनमें इतिहास, संस्कृति और पर्यटन के प्रति रुचि के साथ-साथ सामाजिक चेतना का भी विकास होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button