उत्तराखंड

रैथल गांव, गंगोत्री विधानसभा में अचानक रुका धामी का काफिला

Seeing Chief Minister Dhami in the border village Raithal, women said, "Brother, we have taken a stupid selfie"..

 

सीमांत गांव रैथल में मुख्यमंत्री धामी को देख महिलाएं बोली “भैजी हमार दगड़ी सेल्फी लियावा त”…

रैथल गांव, गंगोत्री विधानसभा में अचानक रुका धामी का काफिला

मुख्यमंत्री को अपने मध्य पाकर गांववासियों की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना

भटवाड़ी, उत्तरकाशी में आयोजित जनसभा में जाते वक्त धामी के नारों से गूंजा रैथल गांव

उत्तरकाशी : आज भटवाड़ी, उत्तरकाशी में आयोजित जनसभा में जाते वक्त रास्ते में रैथल गांव के पास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अचानक अपने काफिले को रोक लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गांव वासियों की खुशी का जैसे कोई ठिकाना ही नहीं रहा। बुजुर्ग, युवा, माताएं-बहनें, बच्चे हर उम्र के लोग जैसे उनकी एक झलक पाने को लालायित थे।

 

मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी से उतरकर सबका अभिवादन किया। बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन किया। माताओं और बहनों में मुख्यमंत्री के प्रति एक अलग ही उत्साह देखने को मिला, जैसे बहनों में अपने भाई से मिलते वक्त होता है। सभी ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया और साथ में एक सेल्फी लेने के लिए बोली “भैजी अमारी दगड़ी सेल्फी ल्यिवा त”… मुख्यमंत्री धामी ने भी उनकी खुशी का मान रखते हुए सभी के साथ सेल्फी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button