उत्तराखंड

देहरादून – 5 लोगों के लिए रक्षक बने SDRF उत्तराखंड पुलिस के जवान, उफनती नदी से किया रेस्क्यू

देहरादून – 5 लोगों के लिए रक्षक बने SDRF उत्तराखंड पुलिस के जवान, उफनती नदी से किया सकुशल रेस्क्यू

सहसपुर के पास आसन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग नदी में फंस गए। थाना सहसपुर से समय 08:40 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग नदी के बीच फंस गए हैं। सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से एसडीआरएफ की टीम, जिसमें अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर शामिल थे, तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ नियंत्रण कक्ष में डायल 112 द्वारा भी इस घटना की जानकारी दी गई थी।

 

स्थानीय पुलिस की टीम भी इस बचाव कार्य में SDRF के साथ शामिल हो गई। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से बचाव कार्य शुरू किया। टीम के प्रभारी ने बताया कि इस संयुक्त प्रयास से पांच व्यक्तियों को सुरक्षित नदी पार कराया गया।

ये पांच व्यक्ति सुजीत सिंह, मुनेश कुमार, बचन सिंह, मामचंद और अनिल कुमार थे, जो ग्राम तीपरपुर के निवासी थे। इनके साथ ही टीम ने पांच पशुओं का भी सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल समापन के बाद, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमों ने मिलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में अब कोई और खतरा नहीं है।

ग्राम तीपरपुर के लोगों ने रेस्क्यू हेतु इस संयुक्त टीम की बहादुरी और समर्पण के लिए उनका आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button