उत्तराखंड

“एनुअल स्पोर्स डे” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर एसपी द्वारा की गयी स्कूली बच्चों की हौसला-अफजाई

The SP encouraged the school children by participating in the "Annual Sports Day" program.

“एनुअल स्पोर्स डे” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर एसपी उत्तरकाशी द्वारा की गयी स्कूली बच्चों की हौसला-अफजाई।

*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा आज 31.01.2026 को पुलिस लाईन ज्ञानसू मे आयोजित Emmy’s Public School उत्तरकाशी के “एनुअल स्पोर्स डे” पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर स्कूली बच्चों की हौसला-अफजाई की गयी। उनके द्वारा बताया गया की पढाई-लिखाई के साथ-साथ व्यायाम व खेलकूद स्वस्थ जीवनशैली एवं बच्चो के अन्दर कलात्मकता बढाने के लिये आवश्यक हैं। खेलकूद शारीरिक व मानसिक विकास के साथ जीवन मे अनुशासन लाता है, इससे बच्चों की प्रतिभायें निखरती हैं।

इस अवसर पर *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिव कुमार, स्कूल प्रबन्धक श्री Emmanuel Kamatham, प्रधानाचार्य श्रीमती Pratima Kamatham, श्री अमित राणा, श्री अनन्त घिल्डियाल, सुश्री एलिसी प्रतीक्षा, श्री आकाश कुमार, श्रीमती बबीता जोशी, सुश्री कोमल आदि* मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button