10 ली0 कच्ची शराब के साथ नेपाली मूल का एक व्यक्ति गिरफ्तार
नशे तथा अवैध मादक द्रव्यों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक पुरोला, श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस आज 19.10.2024 को चैकिंग के दौरान मखना, पुरोला पैदल मार्ग से केशव नामक नेपाली मूल के एक व्यक्ति को 10 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला पर *आबकारी अधिनियम धारा 60(1)* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त-*
1-केशव पुत्र बलीराम उर्फ पिरम हाल निवासी पुजेली थाना/ तहसील पुरोला, जनपद उत्तरकाशी उम्र-52 वर्ष
(मूल निवासी-कोटदेवाल बजांग सेती आंचल, नेपाल)
*गिरफ्तारी टीम*
1-कानि0 रणवीर चौहान
2-कानि0 कैलाश चौहान