उत्तराखंडक्राइम

एसएसपी देहरादून की सटीक सूचना पर दून पुलिस की गिरफ्त में आया बांग्लादेशी नागरिक…

देहरादून : 19-10-24

एसएसपी देहरादून की सटीक सूचना पर दून पुलिस की गिरफ्त में आया बांग्लादेशी नागरिक ।

दिल्ली, हल्द्वानी, उत्तरकाशी में अवैध रूप से निवास कर चुका है अभियुक्त।

अभियुक्त को विदेशी अधिनियम व पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर अभियोग किया पंजीकृत।

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान।

थाना प्रेमनगर:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संदिग्धों/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत 18-10-24 की देर रात्रि गश्त टीम द्वारा संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोक कर उससे पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान संदिग्ध से उसकी आईडी मांगी गयी तो संदिग्ध घबरा गया तथा उसके द्वारा उसके पास किसी भी तरह की आईडी उपलब्ध होने से इन्कार किया गया।

संदिग्धता के आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो एक बाग्ंलादेशी नागरिक है तथा उसके पास भारत में निवास करने हेतु कोई भी वैध कागजात जैसे पासपोर्ट, वीजा आदी नहीं है। जिस पर अभियुक्त को धारा 14 विदेशी अधिनियम व धारा 3 भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा पूर्व मैं दिल्ली, हल्द्वानी तथा उत्तरकाशी में निवास किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। शेष लगातार पुछताछ/अन्य एजेन्सियो द्वारा पूछताछ की जा रही है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:

संतो विश्वास पुत्र नारायण विश्वास उम्र 28 वर्ष मूल निवास ग्राम कचुवा थाना अभयनगर जिला जसौर विभाग खुलना बांग्लादेश।

हाल निवासी स्वरूप विहार एक्सटेंशन गेट नंबर 5 डी ब्लॉक नियर के.के. बिल्डर्स कांदीपुर नॉर्थ वेस्ट न्यू दिल्ली।

पुलिस टीम

1- थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी

2- उप निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट

3- कांस्टेबल जसवीर सिंह

4- कांस्टेबल अमरिंदर सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button