Breakingउत्तराखंड

लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय, 9 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार

Uttarkashi police continuously active during Loksabha elections, 2 arrested with 9 packets of illegal English liquor

लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय

धरासू क्षेत्र मे 9 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार

श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान अवैध नशे एवं मादक पदार्थों में संलिप्त लोगों की उत्तरकाशी पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है, नशे के अवैध धंधों मे लिप्त लोगों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम मे *थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा 2 लोगों को 9 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया है। *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री प्रशांत कुमार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार* के नेतृत्व में *धरासू पुलिस* द्वारा कल 01.04.2024 की रात्रि में *सियाराम महन्त* नामक व्यक्ति को ऑलवेदर रोड महन्त फास्ट फुड़, चुपल्या के पास अवैध शराब की बिक्री करते हुये गिरफ्तार किया गया है,जिसके कब्जे से 6 पेट्टी अंग्रेजी शराब तथा 10,000 रु0 की नकदी बरामद हुयी है, जबकि अर्जुन सिंह नामक युवक को स्थान देवीसौड़ से 3 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर किया गया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमें पंजीकृत किये गये हैं। आग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

अभियुक्त का नाम पता

1- सियाराम महन्त पुत्र श्री लूदर सिंह महन्त निवासी ग्राम बरेठ, चिन्यालीसौड थाना धरासू, उत्तरकाशी उम्र- 35 वर्ष।

2- अर्जुन सिंह पुत्र श्री सूरज नेगी निवासी जोगत तल्ला, चिन्यालीसौड़, थाना धरासू, उत्तरकाशी, उम्र 28 वर्ष।

बरामद माल- 9 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 80,000 रु0) तथा 10,000 रु0 की नकदी

पुलिस टीम
1- व0उ0नि0 श्री अनुप नयाल
2- हे0कानि0 गणेश
3- हे0कानि0 चन्दन सिंह
4- हे0कानि0 विनोद कुमार
5- हे0कानि0 मुरारी
6- हे0कानि0 दीवान सिंह कैंतुरा
7- कानि0 राकेश सिंह
8- कानि0 अजय चन्देल

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button