Breakingउत्तराखंडवीडियो

होम स्टे प्रकरण पर पुलिस गम्भीर, पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा- देखे वीडियो

Police serious on home stay issue, what did the Superintendent of Police say - watch video

होम स्टे प्रकरण पर पुलिस गम्भीर, मामले में हर पहलू से की जायेगी निष्पक्ष जांच

गत दिनांक 01.12.2023 को कोतवाली मनेरी क्षेत्रान्तर्गत संगमचट्टी से आगे कफलों गांव में स्थित होमस्टे में एक युवती का पंखे से लटकर मृत अवस्था में होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुयी थी, सूचना पर क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार व कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनाम की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया तथा युवती के कमरे को सीज किया गया, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में 03 डॉक्टर (01 महिला) के पैलन द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की गयी थी । मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी महोदय को मजिस्ट्रेशियल जांच के आदेश हेतु पत्राचार किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु SIT की टीम नियुक्त कर मौका मुआयना हेतु FSL की टीम बुलायी गयी। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में आम जनता के द्वारा आक्रोश व्यक्त कर युवती के शव का अंतिम संस्कार करने से मना किया जा रहा था, एस0पी0 के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशान्त कुमार द्वारा मृतिका के परिजनों व आमजन से मिलकर उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अवगत कराते हुये निष्पक्ष जांच का भरोषा दिलाया गया। आज 03.12.2023 को युवती के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल उत्तरकाशी से युवती का शव लेकर अंतिम संस्कार किया गया।

अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button