चार धाम होटल एसोसिएशन के आह्वान पर आज गंगोत्री धाम के उत्तरकाशी मुख्यालय सहित यमुनोत्री धाम के मुख्य पडाव बडकोट में उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या, ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही उत्तराखंड सरकार का
बडकोट मुख्य चौराहे में पुतला दहन किया गया, आक्रोश रैली में होटल एसोसिएशन, टैक्सी मैक्सी कैब/बस, तीर्थ पुरोहित, मंदिर समिति, व्यापार मंडल, टूर ट्रैवलस, घोड़ा खच्चर डंडी कंडी मजदूर संघ के लोग भी शामिल रहे, भारी बारीस के बीच प्रदर्शनकारियो का गुस्सा भी सातवे आसमान में दिखा, जिसमे राज्य सरकार का यमुनोत्री नेशनल हाइवे के मुख्य चौराहे बडकोट में पुतला दहन किया गया, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने अपनी तानाशाही को चलाते हुए
एक दिन में यात्रियों की दर्शन करने की संख्या- यमुनोत्री धाम में – 5500, गंगोत्री धाम में – 9000, केदारनाथ में – 15000, व बद्रीनाथ में – 18000, प्रतिदिन भेजने का फरमान सुनाया है, इस फरमान का सबसे बड़ा असर यात्रा की बुकिंग से गाड़ी वाले को, होटल स्वामीयों को, होम स्टे, टूर ऑपरेटर,ट्रेवल एजेंट, व्यापार वालों के पास देखने को मिलेगा, यात्री कम आऐंगे तो सभी का व्यापार भी कम चलेगा जबकि यात्रा महज 2 महीने की यात्रा होती है और सरकार के इस फरमान का सभी विरोध करतें है।
सोबन सिंह राणा अध्यक्ष यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन