उत्तराखंडपर्यटन

सीमित संख्या का यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन में कड़ा विरोध

Yamuna Valley Hotel Association strongly opposes the limited number of hotels

चारधाम यात्रा के लिए सीमित संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण का यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सीमित संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण के चलते कई श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार के निर्णय वापस नहीं लेने पर 10 मई को धाम के कपाट खुलने पर अपने होटल, होम स्टे बंद रखने की चेतावनी दी। प्रेसवार्ता करते हुए यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन के अरुण रावत, मनमोहन सिंह आदि ने कहा कि देश के किसी भी धार्मिक स्थल में सीमित संख्या का प्रावधान नहीं है। लेकिन उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सीमा तय कर दी है। कहा कि चारधाम यात्रा से जुड़े होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, होमस्टे, टैक्सी-मैक्सी चालक आदि छोटे- बड़े कारोबारी परेशान हैं। इस मौके पर सोबन राणा, जोगेंद्र सिंह, धनवीर रावत, सोहन गैरोला, यशवंत सिंह, विपिन राणा, बालेंद्र सिंह, बलदेव सिंह आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button