उत्तराखंड

सरकार बागवानी और कृषि को दे रही बढ़ावा, इस जिले में बनेंगे 970 पॉलीहाउस

Government is promoting horticulture and agriculture, 970 polyhouses will be built in this district

 

सरकार बागवानी और कृषि को दे रही बढ़ावा। जिले भर में बनेंगे 970 पॉलीहाउस बीडीसी में दी गई जानकारी

किसानों को 80 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे पॉलीहाउस। इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत अनुदान जिला योजना से भी देने का किया गया प्रावधान

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में गुरुवार को पुरोला बीडीसी बैठक सम्पन्न हुई। क्षेत्र पंचायत बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क, सिंचाई, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी, पूर्ति, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, उद्योग आदि विभागों से सम्बंधित समस्याएं सदन में उठाई गई।

सिंचाई व लघु सिंचाई की चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा सिंचाई नहरों की सफाई करने के साथ ही रिक्त स्थान को सीमेंट कंक्रीट से भरने की आवश्यकता को देखते हुए सुधारीकरण पर जोर दिया। कृषि एवं बागवानी क्षेत्र को देखते हुए जिलाधिकारी ने क्षेत्र की समस्त सिंचाई नहरों की जांच कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। जल निगम एवं जल संस्थान के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत कण्डियाल गांव में पेयजल संयोजन से छूटे परिवारों को संयोजन देने की मांग की गई। पुरोला- खड़कियासैण पेयजल योजना के तहत भी पेयजल संयोजन देने की मांग की गई। करड़ा गांव में निर्माणाधीन पेयजल टैंक की क्षमता को बढ़ाने की भी मांग की गई। पीडब्ल्यूडी की चर्चा के दौरान करड़ा-शिकारु सड़क मार्ग निर्माण की जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग उठाई। ईई द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क मार्ग को लेकर वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई पूरी हो गई है। प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है। स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई। ग्राम प्रधान द्वारा शांखाल सड़क मार्ग निर्माण एवं गड़सार से कामरा पैदल मार्ग निर्माण की भी मांग की गई। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। तथा राशन कार्ड ऑनलाइन के बारे में जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट जानकारी दी गई। मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा रंवाई घाटी का प्रसिद्ध लाल चावल की खेती को परंपरागत तरीके के अलावा वैज्ञानिक रूप से भी करने पर जोर दिया तथा जानकारी दी गई। मुख्य उद्यान अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों को फलों के उद्यानीकरण की जानकारी दी गई। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा जिले भर में 970 पॉलीहाउस बनाने का निर्णय लिया गया है, जो बागवानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बागवानों को 10 प्रतिशत की सब्सिडी जिला योजना से भी देने का प्रावधान किया गया। साथ ही फल सब्जियों के फल संस्करण के बारे में जागरूकता लाने के लिए बागवानों को प्रशिक्षण दिए जाने की कार्ययोजना भी प्रस्तावित है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने विभिन्न पेंशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी पेंशनकर्ताओं की पेंशन अब मासिक रूप से उनके खाते में भेजी जा रही है।

ब्लाक प्रमुख रीता पंवार ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सदन में जो भी समस्याएं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई उसका हर सम्भव निस्तारण करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं एवं शिकायतों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनता को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान बीडीसी बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम देवानंद शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल, ईई आरईएस नितिन पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, कनिष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत, विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह पंवार सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button