उत्तराखंडप्रशिक्षण

युवा वर्ग में फैल रही विसंगतियों व नशे के दुष्प्रभावो से दूर रहना चाहिये (संतोष सिंह कुँवर)

One should stay away from the inconsistencies spreading among the youth and the side effects of drugs (Santosh Singh Kunwar).

 

पुलिस द्वारा जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बड़कोट में नशे/साइबर/पोक्सो/फायर/आपदा राहत/ यातायात के संबंध में चलाया गया जन जागरूकता अभियान आज दिनांक 12.10. 2023 को प्रभारी निरीक्षक बड़कोट श्री संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बड़कोट उत्तरकाशी के प्रशिक्षणाधीन अभ्यर्थियों को समाज में फैल रहे नशा/साइबर/पोक्सो/फायर/आपदा राहत/ यातायात के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई l

 

विशेषकर समाज के युवा वर्ग में फैल रही विसंगतियों /नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन करने/साइबर अपराध की रोकथाम एवं महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा H C पंकज नेगी द्वारा फायर व HC सतेंद्र द्वारा आपदा से संबंधित(SDRF) की विस्तृत जानकारी दी गई इस अवसर पर उक्त संस्थान के प्राचार्य श्री संदीप निगम, श्री सुबोध बिष्ट व अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवम यातायात प्रभारी उप म0उप निरीक्षक दीप्ति जगवान आदि उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button