उत्तराखंडपर्यावरण

संयुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 500 से अधिक वृक्षों का किया रोपण

Planted more than 500 trees under joint plantation program

गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड एवं उत्तराखंड जल विद्युत निगम के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जोशियाड़ा रुद्राक्ष वाटिका में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला सहित पुलिस प्रशासन, आईटीबीपी के अधिकारियों ओर कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों ने पौधारोपण किया। इस दौरान जोशियाड़ा रुद्राक्ष वाटिका में 20 रुद्राक्ष पौध के साथ ही वाटिका से लगे सड़क के किनारे देवदार, आंवला आदि के 500 अधिक वृक्षों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी उपस्थित अधिकारियों वा जनप्रतिनिधियों एवम भारतीय तिब्बत सेना पुलिस के जवानों व अधिकारियों का अभिवादन किया। ट्री गार्ड पर पौधरोपित करने वाले अधिकारियों के नामों की पट्टिकाए भी लगाई गई।

कार्यक्रम में पौध रोपण में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी देवीप्रसाद बलूनी, रंगनाथ पांडे, आई टी बी पी 35 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुनील कुमार, 12 वीं वाहिनी के कमांडेंट निहाल सिंह भंडारी, जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता एम०एस०नाथ, गंगा विचा मंच से मनोज रांगड, जितेंद्र सिंह पंवार ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button