उत्तराखंडधार्मिक

शिवालयों में उमड़ी भक्तो की भीड़

Devotees thronged the pagodas

 

उत्तरकाशी जनपद के काशी विश्वनाथ मंदिर समेत जिले के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की कतारें लगीं हैं। इस दौरान शिवालयों में श्रद्धालु विशेष पूजा अर्चना कर अपने व क्षेत्र की खुशहाली के लिए मन्नत मांग रहे हैं। सुबह से ही लोग मणिकर्णिका घाट पर गंगा स्नान कर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में पहुंच रहे हैं।

इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर गोपेश्वर महादेव, एकादश रुद्र, कालेश्वर महादेव, कीर्तश्वर महादेव, वरुणावत के शीर्ष पर शिखरेश्वर एवं विमलेश्वर, भटवाड़ी स्थित भाष्करेश्वर, पुरोला में कमलेश्वर महादेव, नौगांव में नागेश्वर, पुजारगांव चिन्यालीसौड़ में भड़ेश्वर, बड़कोट में चंद्रेश्वर एवं नागेश्वर, खरसाली में भूतेश्वर महादेव, थाती में धनेश्वर आदि जिले के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button