टिहरी जनपद के अंतर्गत आज एक टाटा सूमो वाहन के लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकी दस लोग घायल हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गजा तहसील के अंतर्गत दुवाकोटी के पास एक टाटा सुमो के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना मिली है। जिसमे 3 लोगो की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसमें इसके अलावा 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं जिसमें चार लोगों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है तो वहीं चार घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया है। वाहन गजा से चम्बा सवारी लेकर जा रहा था, एसडीआरएफ के अनुसार मृतकों व घायलों की शिनाख्त की जा रही है।