उत्तराखंडनिर्वाचन

लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग के दूसरे दिन जिले में 162 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, पढ़े पूरी खबर

On the second day of home voting in the Lok Sabha elections, 162 voters in the district exercised their franchise, read the full news


लोक सभा चुनाव के लिए दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो की होम वोटिंग की प्रक्रिया के दूसरे दिन जिले में 162 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें से 107 बजुर्ग एवं 55 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार दो दिनों के भीतर अब तक कुल 421 मतदाता होम वोटिंग कर चुके हैं जिनमें से जिनमें से 290 बजुर्ग एवं 131 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
जिले में होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए फार्म 12 डी में आवेदन करने वाले मतदाताओं में से कुल 484 मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 339 मतदाता तथा 145 दिव्यांग मतदाता हैं।
जिले में होम वोटिंग के लिए विगत दिन से मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई थी। दो दिनों में पुरोला विधान सभा क्षेत्र में 94 बुजुर्ग व 24 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 118 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जबकि यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र में आज तक 81 बुजुर्ग व 54 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 135 मतदाताओं ने अपने घर पर मतदान किया है। गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र में कुल 168 मतदाताओं जिनमें 115 बुजुर्ग व 53 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं, दो दिनों में होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
घर-घर जाकर मतदान के लिए गठित प्रत्येक मतदान टीम में दो मतदान अधिकारियों के अलावा एक माईक्रो प्रेक्षक व वीडियोग्राफी टीम तथा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button