Breakingउत्तराखंड

लेखा व्यय का विवरण प्रस्तुत नहीं करने पर 8 प्रत्याशियों को नोटिस जारी

Notice issued to 8 candidates for not submitting details of expenditure

लेखा व्यय का विवरण प्रस्तुत नहीं करने पर 08 प्रत्याशियों को नोटिस जारी

बीते शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी बैठक

पौड़ी – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत प्रथम लेखा मिलान बैठक में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 08 प्रत्याशियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया, जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उन्हें आगामी 12 अप्रैल को द्वितीय लेखा मिलान में स्वयं या अपने अधिकृत एजेंट को प्रतिभाग करने को कहा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि बीते शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में प्रत्याशियों, प्रत्याशियों के अधिकृत एजेंट व 14 विधानसभाओं के सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र-02 से चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों में से 08 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में हो रहे प्रतिदिन खर्चे का लेखा से संबंधित विवरण व्यय प्रेक्षक के सम्मुख प्रस्तुत नहीं कराया गया। जिन्हें नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि तीन दिवस के भीतर जवाब नहीं दिया जाता है तो इस स्थिति में आई.पी.सी. एक्ट की धारा 171-I  के अंतर्गत उनके विरुद्ध मा0 सक्षम न्यायालय में उचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने आगामी 12 अप्रैल को द्वितीय लेखा मिलान की बैठक में समस्त प्रत्याशियों या अधिकृत एजेंट व सहायक लेखा व्यय प्रेक्षकों को बैठक में प्रतिभाग कर लेखा से संबंधित विवरण व्यय प्रेक्षक के सम्मुख प्रस्तुत करने को कहा है।

इन प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस 

श्याम लाल (बहुजन मुक्ति पार्टी)

आशुतोष सिंह (उत्तराखंड क्रांति दल)

डॉ. मुकेश चंद्र पंत (सैनिक समाज पार्टी)

रेशमा (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया)

विनोद कुमार शर्मा (उत्तराखंड समानता पार्टी)

सुरेशी देवी (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया)

धीर सिंह (बसपा)

सोनू कुमार (निर्दलीय) को नोटिस जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button