उत्तराखंडजागरूकताशिक्षा

रामचंद्र उनियाल पीजी कॉलेज का सात दिवसीय जल संरक्षण व संवर्धन कार्यक्रम सम्पन्न

Seven day water conservation and promotion program of Ramchandra Uniyal PG College completed

रामचंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में रोवर्स रेंजर्स छात्र छात्राओं द्वारा विगत 7 दिनों से श्याम स्मृति वन,वरुणावत पर्वत में चलाए जा रहे जल संरक्षण व संवर्धन कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। इस अवधि में रोवर रेंजर्स द्वारा 100 से अधिक चाल खालों/जल तलैया का निर्माण किया गया । रोवर रेंजर द्वारा किए गए चाल खाल निर्माण कार्य का निरीक्षण भारत स्काउट गाइड उत्तरकाशी के जिला सचिव व पिट्स कॉलेज के प्राचार्य श्री एस .एस. मेहरा जी, रामचंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर वसंतिका कश्यप, भारत स्काउट गाइड उत्तरकाशी की जनपदीय कार्यकारिणी की आयुक्त श्रीमती नीलम बधानी, किशन सिंह राणा, युद्धवीर सिंह राणा, पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल, श्याम स्मृति वन एवं पर्यावरण समिति के संरक्षक श्री सुभाष नौटियाल, पीजी कॉलेज उत्तरकाशी की रोवर रेंजर्स इकाई के यूनिट लीडर डॉo महेंद्र प्रताप सिंह राणा व नीतिज्ञा वर्मा द्वारा किया गया।

जल संरक्षण व संवर्धन हेतु निर्मित चाल खालों के निरीक्षण के उपरांत जिला सचिव श्री एस एस मेहरा ने छात्रों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा कि व कहा कि सच्चा स्काउट पर्यावरण प्रेमी व साहसी होता है उत्तरकाशी पीजी कॉलेज के रोवर रेंजर द्वारा वरुणावत पर्वत की दुर्गम तलहटी में चलाया गया यह कार्यक्रम इस बात को चरितार्थ करता है। रोवर रेंजर को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोसेसर वसंतिका कश्यप ने कहा कि महाविद्यालय के रोवर रेंजर की ये मुहिम आने वाले पीढ़ियों को प्रकृति संरक्षण हेतु प्रेरित करती रहेगी। इस अवसर पर स्काउट की जिला कमेटी के सदस्यों ने भी महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई की सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही स्काउट का उद्देश्य है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुभाष नौटियाल संरक्षक, श्याम स्मृति वन समिति समिति ने पर्यावरण प्रेमी पोखरियाल जी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी छात्र छात्रों के मध्य साझा की। महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स द्वारा जल संवर्धन हेतु किए गए इस अभूतपूर्व कार्य हेतु श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति द्वारा प्रमाण पत्र वह प्रशस्ति पत्र छात्र छात्रों को प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल जी ने श्याम स्मृति वन में चलाए गए इस सात दिवसीय जल संवर्धन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करवाने हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य वसंतिका कश्यप, रोवर रेंजर यूनिट के प्रभारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह राणा व श्रीमती नीतिज्ञा वर्मा व कार्यक्रम में योगदान देने वाले रोवर रेंजर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जल संवर्धन कार्यक्रम वरुणावत पर्वत में लगाए गए पेड़ पौधों को जल के आपूर्ति में सहायक तो होगा ही साथ ही वर्षा से होने वाले मिट्टी के कटान को भी रोकने में मदद करेगा।

इस अवसर पर रोवर पमित नौटियाल, सौरभ सिंह राणा, देव असवाल, आलोक थपलियाल व रेंजर पल्लवी मखलोगा,सलोनी बर्तवाल, सविता, शालिनी रावत, स्मृति नौटियाल, इल्मा, आरती गलवान, स्वाति बिजलवान, साधना, सपना, जयमाला, शीतल राणा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button