उत्तराखंडधार्मिकपर्यटनमौसम

मौसम विभाग के अलर्ट पर आस्था भारी

Faith is heavy on the alert of the Meteorological Department

उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तरकाशी जिले में देर रात से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम बिगड़ने से स्थानीय लोगों के साथ साथ तीर्थ यात्रियों को भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

 

यमुनोत्री धाम में रात से ही गर्जन के साथ तेज बारिश हो रही है, लेकिन भारी बारिश होने के बाबजूद तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्री भारी बारिश में यमुनोत्री धाम पहुँचकर माँ यमुना के दर्शन कर रहे है।

पवन उनियाल पुरोहित यमुनोत्री धाम

तीर्थ यात्री

ऐसा ही गंगोत्री धाम में भी देखने को मिल रहा है। गंगोत्री में मंदिर समिति व गंगा सभा द्वारा तीर्थ यात्रियों के पैरों पर गर्म पानी डाला जा रहा है ताकि ठंड से उन्हें कुछ राहत दिलाई जा सके।

साथ ही चाय और प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। वही मंदिर परिषद में आग की व्यवस्था भी की गई है ताकि यात्री आग की गर्मी भी ले सके।

महेश सेमवाल पुरोहित गंगोत्री धाम

महिला तीर्थ यात्री

मौसम विभाग द्वारा 5 जून तक अलर्ट जारी किया गया है जो सच साबित होता भी दिख रहा है

रिपोर्ट – भगवती रतूड़ी सम्पादक सीमांत समाचार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button