उत्तराखंड

मत्स्यपालन के संभावनाशील क्षेत्र को प्रोत्साहित करने हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी- सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री

All necessary arrangements will be made to encourage the potential sector of fisheries - Suresh Chauhan MLA Gangotri

क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने जिले में मत्स्य पालन को बढावा देने हेतु जिंदा मछली के परिवहन के लिए तैयार किए गए रेफ्रीजेरेटेड वाहन को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया। मत्स्य विभाग के द्वारा जिला योजना में स्वीकृत धनराशि से मत्स्य पालकों को जिंदा मछली के परिवहन के लिए रेफ्रीजेरेटेड वाहन तैयार करवाया गया है। मत्स्यपालकों की सहकारी समिति के माध्यम से संचालित होने वाले इस वाहन के जरिए मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्रों से मत्स्य बीज उत्पादकों तक पहुंचाने और बिक्री के लिए मछली बाजार तक ले जाने का काम सुरक्षित व सुविधाजनक तरीके से हो सकेगा। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान ने नागराज मत्स्य जीवी उत्पादन सहकारी समिति सिंगोट के अध्यक्ष विजय कलूड़ा को वाहन की चाबी सौंपने के बाद रेफ्रीजेरेटेड वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मत्स्यपालन के संभावनाशील क्षेत्र को प्रोत्साहित करने हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। विधायक ने सभी मत्स्य समितियों के लिए इस वाहन का समुचित उपयोेग किए जाने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस तरह का एक वाहन यमुनाघाटी क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में सहायक निदेशक मत्स्य उपेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button