उत्तराखंडपर्यावरण

बड़कोट तहसील अंर्तगत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Pledge taken for environmental protection by planting saplings under Barkot tehsil

 

उत्तराखंड के हरेला पर्व का आगाज होने के बाद जगह जगह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । इस दौरान बड़कोट तहसील अंर्तगत वन विभाग, सरकारी संस्थानों ,विधिक सेवा सहित सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। मालूम हो की हरेला पर्व के तहत उपजिलाधिकारी जितेंद कुमार के नेतृत्व पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के परा विधिक कार्यकर्ता, सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप के कार्यकर्ता, वन विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग करते हुए कोर्ट और तहसील परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधरोपण किया गया। इस मौके पर एसडीएम जितेंद कुमार, तहसीलदार धनीराम डंगवाल, नायब तहसीलदार राम सिंह नेगी, रजिस्ट्रार कानूनगो उदय सिंह पंवार, राजस्व निरीक्षक शीशपाल असवाल, भूपेंद्र राणा, वन दरोगा सरदार सिंह, बीट अधिकारी सुशील भंडारी, कुलदीप राणा, रोशन ज़याडा, पीएलवी सुनील, संदीप चौहान, जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, अजय रावत, मोहित , अंकित, आशीष, प्रदीप, गिरीश, दीनानाथ, महिताब, सुरेश,विनोद आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button