बहन मायावती के जन्मदिन के अवसर पर BSP ने निर्दलीय प्रत्याशी को दिया समर्थन
On the occasion of sister Mayawati's birthday, BSP supported an independent candidate
उत्तरकाशी जनपद के नगर पालिका बड़कोट में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व चार-चार बार की मुख्यमंत्री आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी का 69 वा जन्मदिन बड़कोट में प्रदेश सचिव संजय खत्री जी के निजी कार्यालय पर मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय खत्री जी वरिष्ठ तिथि जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मान्य बहन जी की दीर्घायु की कामना की और के काटकर मान्य बहन जी को जन्मदिन की बधाइयां दी।
इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा सर्व सहमति से नगर पालिका चुनाव हेतु निर्दलीय उम्मीदवार श्री विनोद डोभाल जी को अपने लिखित मुद्दों के आधार पर चुनाव में समर्थन भी दिया।
इस अवसर पर संजय खत्री जी ने सांप कहा कि बहुजन समाज पार्टी दवे कुछ दलित और वंचितों के हक अधिकारों के लिए हमेशा लड़ती है और लड़ती रहेगी और सर्व समाज के विकास के लिए कार्य करेगी इन्हीं सब सब समाज के मुद्दों पर आज बहुजन समाज पार्टी ने भाई विनोद डोभाल जी को अपना समर्थन दिया है हमारी शर्तें निम्न है जो लिखित रूप में हमने विनोद डोभाल जी को सभी प्रेस मीडिया के सामने दी है और माननीय विनोद डोभा जी ने उसे पर पूरी सहमति जताई है हमें आश्वासन दिया है की जनता के आशीर्वाद मिलने पर इन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर पहुंचे विनोद डोभाल जी उनके साथियों ने भी माननीय बहन जी के जन्मदिन में शिरकत की और मान्य बहन जी के किए कार्यों का बखान किया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव श्री संजय खत्री, जिलाध्यक्ष श्री बुद्धि लाल जी, टिहरी लोक सभा प्रभारी श्री नेम चंद चुड़ियाल, जिला प्रभारी श्री विनोद शाह, पुरोला विधान सभा अध्यक्ष श्री बिजेंद्र मणि, नगर अध्यक्षा श्रीमती विमला देवी, नगर प्रभारी श्रीमती पूर्णा देवी, नगर उपाध्यक्ष श्री सूर्यपाल, नगर कोषाध्यक्ष श्री दीपक भारती, नगर सचिव महासचिव श्री मुरली प्रसाद, यमुनोत्री विधानसभा प्रभारी श्री राधेश्याम कोठारी, नगर प्रभारी श्री चंद्र मोहन रोंगटा, सपना, रेखा, हरि लाल, जग मोहन विश्व कर्मा, सरजीत, दिनेश कुमार आर्य, कुलदीप आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।