BreakingUncategorizedउत्तराखंडधार्मिकपर्यटनवीडियो

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का समय व तिथि हुई तय, देखें पूरी वीडियो

Time and date of opening of doors of Badrinath Dham decided, watch full video

श्री बद्रीनाथ जी कपाट खुलने की तिथि तय ,

श्री बद्रीनाथ जी कपाट इस वर्ष 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे ।

बसंत पंचमी को नरेंद्र नगर टिहरी में निकली गई भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की तिथि।

नरेंद्रनगर राज दरबार में भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय होने से पहले विशेष पूजा की गई राज पुरोहित। के द्वारा ,टिहरी रियासत के अंतिम राज परिवार के महाराजा मनुजेंद्र शाह और भवानी पंवार की मौजूदगी में वसंतपंचमी के पर्व पर कपाट खोलने की रस्म शुरू की गई।

भू वैकुण्ड के स्वामी भगवान श्री बद्री विशाल जी के कपाट दिनाक, 12 मई 2024, 6.००बजे,प्रातः, शंकराचार्य जयंती को ब्रह्म मुहूर्त में सभी सनातनियो के लिए खुल जायेंगे, तथा भगवान के महाअभिषेक के उपरांत 6 (छः) महीने भगवान के विग्रह पर लगने वाला तिलो का तेल राजदरबार नरेन्द्र नगर टिहरी मे महारानी जी व अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा दिनांक 25अप्रैल 2024, को पिरोया जायेगा,

श्री बद्री विशाल जी की जय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button