उत्तराखंडधार्मिकसामाजिक

धूमधाम से मनाया गया फूल्यारी आसाड़ मेला

Fulyari Asad fair celebrated with pomp

 

उच्च हिमालयी क्षेत्र के राजा, टकनौर क्षेत्र के आराध्य क्षेत्राधिपति भगवान श्री समेश्वर देवता (राजा रघुनाथ जी महाराज) का भव्य ओर दिव्य फूल्यारी आसाड़ मेला आज २२ गते आसाड़ को ग्राम पाला मे समेश्वर देवता प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जहाँ भगवान समेश्वर देवता ने अपना प्रसिद्ध आसन लगाकर लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

मान्यता अनुसार आसाड़ महीने की २०, २१ व २२ गते की तिथियों पर यहाँ के विभिन्न गाँवों मे भगवान समेश्वर इंसानी रूप मे अवतरित होकर ग्रामवासियों व अतिथियों के न्योते व उनकी समस्याओं का निराकरण करते है। इस विशेष दिन पर भगवान समेश्वर नंगे फरसे (डांगरे) पर अपना आसन लगाते है। इस पर्व पर स्थानीय ग्रामीण बुग्याली क्षेत्रों से देव पुष्प लाकर गांव के आराध्य देवताओं को चढ़ाते है। तत्पश्चात मेले की खुशी में समेश्वर देवता के सानिध्य में रासों नृत्य कर खुशी मनाते है। इस पर्व पर गांव की तमाम व्याही ध्याणियां समेश्वर देवता का विशेष आशीर्वाद ग्रहण करती है। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपने अराध्य समेश्वर महाराज के दर्शन कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, भाजपा नेता जगमोहन रावत, ग्राम प्रधान महेश शाह, प्रताप प्रकाश पंवार, देवता के भंडारी करतार रावत, देवता के पलगेर कुलवीर रावत, ममराज रावत, पश्वा दीपचंद रावत, रोशन रावत, जोत सिंह रावत, विक्रम रावत, अविनाश रावत सहित तमाम ग्रामीण व आसपास के गाँवों से आये मिलार्थी सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button