उत्तराखंडस्वास्थ्य

द हंस फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चारधाम यात्रा रूट पर 50 स्क्रीनिंग सेंटर किये गये स्थापित

The Hans Foundation and Health Department have established 50 screening centers on the Chardham Yatra route.

द हंस फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चारधाम यात्रा 2023 में यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिये हरिद्वार, ऋषिकेश, बड़कोट, हिना, सोनप्रयाग, पाण्डुकेश्वर, गोविन्द घाट में 50 स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किये गये हैं, जिसमें 55 साल से अधिक उम्र के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसमें उनका रक्तचाप, शरीर का तापमान, सुगर जाँच, ऑक्सीजन स्तर आदि जाँच की जा रही है, चार धाम स्क्रीनिंग प्रभारी रमेश गड़िया ने बताया की अभी तक सभी हेल्थ कीओस्क सेंटर में 61604 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

यमनोत्री धाम में जाने वाले यात्रियों के लिये बड़कोट के दुबाटा रजिस्ट्रेशन पॉइंट में 3 हेल्थ मेडिकल कीओस्क स्थापित किये गये है व एक खरशाली हेलीपेड व एक जानकी चट्टी में मेडिकल कीओस्क स्थापित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, वहीँ ऋषिकेश में चार धाम पंजीकरण केंद्र ट्रांजिट कैंप में 12 हेल्थ कीओस्क सेंटर एवं 2 हेल्थ कीओस्क RTO में लगाये हैं, 6000 यात्रियों को रेफेर किया गया है जिसमें 7060 यात्रियों को उपचार भी दिया गया है। चार धाम यात्रियों को रजिस्ट्रेशन पॉइंट पऱ यात्रा पऱ जाने से पहले स्वास्थ्य के बारे में अधिक सचेत किया जा रहा है, जहाँ पिछले वर्ष 2022 चार धाम यात्रा में लगभग 350 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी, इस वर्ष स्क्रीनिंग के द्वारा लोगो समय रहते उपचार व जरुरी स्वास्थ्य सलाह दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button