Breakingउत्तराखंड

तहसील मोरी के ग्राम सावणी में हुई आगजनी, एक महिला की मृत्यु

Fire occurred in village Savni of Tehsil Mori, one woman died

कॉलर श्री मनीष, ग्राम सावणी द्वारा दूरभाष से प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 20.01.2026 को समय रात्री 11:40 बजे तहसील मोरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सावणी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुयी है। सूचना प्राप्त होने पर आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी द्वारा तत्काल राजस्व टीम / एस०डी०आर०एफ०/ फायर सर्विस/पुलिस / वन विभाग आदि टीमों को मय उपकरणों सहित गौके के लिय रवाना किया गया। टीम फायर सर्विस गोरी, नौगांव, पुरोला टीम/थाना मोरी पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से तक्त आग को प्रातः 02:41 बजे काबू किया गया। 09 मकान पूर्ण रूप से जल चुके है जिसमे लगभाग 15-16 परिवार निवास करते थे इसके अतिरिक्त 02 गकानों को आग से बचाने हेतु पूर्ण रूप से तोडा गया है। और 03 मकानों को आंशिक रूप से तोडा गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है बताया जा रहा है की किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था जिससे आग लगना बताया गया है। इस पूरे घटनाक्रम में लगभाग 22-25 परिवार प्रभावित हुए है उप जिलाधिकारी पुरोला/तहसीलदार गोरी मौके पर मौजून है। इसके अतिरिक्त 01 महिला की आग में जलने से मृत्यु हुयी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button