दिनांक 15.06.2023 को जोधपुर राजस्थान निवासी श्रद्धालु हरदेव अरोड़ा जी अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आये थे, यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान जानकीचट्टी से उन्होंने पैदल यात्रा हेतु घोडे बुक किये, घोड़ा संचालक उनसे तय रेट से 2800 रु0 ज्यादा लेकर चला गया, जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा चौकी जानकीचट्टी पर एक शिकायती पत्र दिया गया और वह अपने अगले गनतव्य के लिए निकल गये, चौकी जानकीचट्टी पर तैनात अ0उ0नि0 यातायात लक्ष्मण सिंह एव कानि0 जगमोहन सिंह द्वारा उक्त घोड़ा मालिक का पता लगाकर उसके द्वारा अतिरिक्त लिए गये पैसे वापस लेकर आज 16.06.2023 को श्रद्धालुओं को गूगल पे के माध्यम से वापस भेजे गये, श्रद्धालुओं द्वारा व्हट्सएप्प के माध्यम से संदेश भेज कर पुलिस जवानों की ईमानदारी हेतु आभार प्रकट किया गया एवं उत्तरकाशी पुलिस, उत्तराखण्ड पुलिस की कर्तव्यनिष्ठता व कार्यशैली की प्रसंशा की गई।
Related Articles

मुम्बई, महाराष्ट्र के ट्रस्ट ने धराली के लिये भेज राहत सामाग्री, तहसीलदार व co ने दिखाई हरी झंडी
11 hours ago

जिलाधिकारी समेत 4 प्रशासनिक टीमों का 12 पीपीपी शहरी अस्पतालों पर सुनियोजित छापा, कम्पनी पर 5 लाख का प्रारम्भिक अर्थदण्ड
July 30, 2025
Check Also
Close