Uncategorized

ग्रामीण व दुरस्थ क्षेत्रों मे साइबर अपराध व नशे की हो रोकथाम- एसपी उत्तरकाशी

Prevention of cyber crime and drugs in rural and remote areas - sp uttarkashi

ग्रामीण व दुरस्थ क्षेत्रों मे साइबर अपराध व नशे की हो रोकथाम – एसपी उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा कोतवाली मनेरी का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उनके द्वारा गार्द से मान-प्रणाम ग्रहण किया गया। तत्पश्चात बैरक व कोतवाली परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। कोतवाली कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों व पत्रावलियों के प्रोपर मेंटेंनेस के उचित रख-रखाव के दिशा निर्देश दिए।

एसपी द्वारा एसएचओ मनेरी से विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली गयी, न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन व वांछित व वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। कोतवाली पर लंबित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों को तुरंत निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान उनके द्वारा मालखाना/शस्त्रागार व हवालात का निरीक्षण करते हुये कोतवाली पर लम्बित माल-मुकदमाती के निस्तारण के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा जवानों की आपदा उपकरणों व शस्त्र हैण्डलिंग को भी चैक किया गया। आपदा उपकरणों को हर समय तैयारी हालात मे रखने हेतु बताया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ रहे नशे के दुष्प्रचलन के दृष्टिगत नशे के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु प्रभावी सुचना-तन्त्र स्थापित करने हेतु बताया गया साथ ही ग्रामीण/दुरस्थ क्षेत्रों मे आम जनता को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर, महिला अपराध, यातायात नियमों व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के लिये लगातार जनसंवाद स्थापित करने के निर्देश दिये गये। सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को जनता से सभ्य व्यवहार करने की हिदायत दी गयी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक मनेरी अजय सिंह, एसएसआई उमेश नेगी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button