उत्तराखंडपर्यटन

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुल, पर्वतारोहण और पर्यटन गतिविधियां तेज होने की उम्मीद

Gates of Gangotri National Park opened, mountaineering and tourism activities expected to increase

उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट सोमवार एक अप्रैल को ग्रीष्मकाल के लिए खुल गए हैं। पार्क प्रशासन के अधिकारियों ने कनखू बैरियर पर पहुँच कर गेट खोले। पार्क के गेट खुलने के बाद यहां पर्वतारोहण और पर्यटन गतिविधियां भी तेज होने की उम्मीद है।

दरअसल, गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट प्रत्येक वर्ष शीतकाल में 30 नवंबर को बंद कर दिए जाते हैं, जिसके बाद ग्रीष्मकाल में एक अप्रैल को खोले जाते हैं। हालांकि गौमुख ट्रैक का रास्ता अभी ठीक नही है जिसके लिए पर्यटकों लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन नेलांग वैली, गरतांगली का दीदार पर्यटक कर संकेंगे। गंगोत्री हिमालय में 40 से अधिक पर्वत चोटियां हैं। इसके अलावा पार्क क्षेत्र में स्थित गोमुख तपोवन ट्रैक, केदारताल, सुंदरवन, नंदनवन, वासुकीताल, जनकताल ट्रैक के साथ गरतांग गली भी आकर्षित करते हैं।

रंगनाथ पांडेय उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button