उत्तराखंडजागरूकता

गंगा की लहरों पर राफ्टिंग कर युवा मतदाताओं को मतदान में बढ-चढ कर भाग लेने का किया आह्वान

By rafting on the waves of Ganga, young voters were called upon to participate in the voting in large numbers

जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय में गंगा की लहरों पर राफ्टिंग के रोमांचक साहसिक खेल के जरिए युवा मतदाताओं को मतदान में बढ-चढ कर भाग लेने का आह्वान किया गया।


साहसिक पर्यटन विभाग के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत शहरी युवाओं पर केन्द्रित आज के जागरूकता अभियान में तिलोथ से लेकर जोशियाड़ा बैराज तक आयोजित राफ्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जय किशन द्वारा तिलोथ पुल के समीप किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने इंवेंट के प्रतिभागी 40 से अधिक युवाओं व अन्य उपस्थित लोगों को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई एवं हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया।

कार्यक्रम में दौरान जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहम्मद अली, आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी एवं क्यूआरटी टीम, एसडीआरएफ से शक्ति रमोला एवं टीम तथा जिला स्काउट गाइड समन्वयक मंगल सिंह पवार एवं किशन सिंह राणा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button