उत्तराखंडनिर्वाचन

कल से मतदान टोलियों करेगी प्रस्थान, जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर दिए जरूरी निर्देश

Voting teams will depart from tomorrow, District Election Officer and Superintendent of Police gave necessary instructions regarding security and peace

लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए जिले में मंगलवार 16 अप्रैल से मतदान टोलियों का प्रस्थान शुरू होने के साथ ही मतदान केंद्रों के लिए पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों सहित विभिन्न विभागों से जुड़े सुरक्षा कर्मियों की रवानगी भी प्रारंभ हो जाएगी। जिसे देखते हुए आज
जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट तथा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पुलिस लाईन ज्ञानसू में आयोजित फाइनल ब्रीफिंग में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सुरक्षा कर्मियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते कहा कि शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही चुनाव से जुड़े सभी कामों में प्रत्येक स्तर पर तय कायदों व नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करने पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। चुनाव प्रबंधन, संचार और निगरानी के इंतजामों का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में निर्धारित रुट व रात्रि प्रवास के स्थान में बदलाव न किया जाय। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियों को ले जा रहे सभी वाहन व ईवीएम की जीपीएस ट्रेकिंग की जा रही है। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जानी जरूरी है। टीम भावना से अनुशासित रहकर काम करें, इससे हर चुनौती आसान हो जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही और मनमानी को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। लिहाजा तय एसओपी का हर हाल में अनुपालन होना जरुरी है।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जवानों से चुनाव ड्यूटी को तय दिशा निर्देशों के अनुसार सम्पादित करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी अपने कार्य और व्यवहार में संवेदनशीलता व सतर्कता के साथ ही निरपेक्षता व संयम बनाये रखें। ईवीएम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें, तय स्थान पर ही रुकें और तय रुट का ही अनुसरण करें।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, एआरओ पुरोला देवानंद शर्मा, एआरओ यमुनोत्री नवाजिश खलीक, एआरओ गंगोत्री बृजेश कुमार तिवारी ने भी ईवीएम सहित निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा, बूथ पर कतार प्रबंधन, सुरक्षा और शांति व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन आदि पहलुओं से सम्बंधित नियमों व निर्देशों की जानकारी दी। ब्रीफिंग के दौरान जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button