उत्तराखंड
उत्तरकाशी में एडीएम को सौंपा सूचना अधिकारी का चार्ज
Charge of information officer assigned to ADM in Uttarkashi
उत्तरकाशी में लगातार यमुना घाटी के पत्रकारों से चल रहे विवाद के बाद डीएम अभिषेक रूहेला ने अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी का प्रभार अपर जिलाधिकारी को सौंप दिया है। आज देर शाम इसके आदेश जारी किए हैं।
डीएम के आदेश के मुताबिक, जनपद में जिला सूचना अधिकारी का पद रिक्त है। ऐसे में जिला सूचना अधिकारी का प्रभार अपर जिलाधिकारी को सौंपा जाता है। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी को अतिरिक्त वेतन, भत्ता इत्यादि नहीं मिलेगा। बता दें कि अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार के स्थानांतरण की मांग को लेकर यमुनाघाटी सहित प्रेसक्लब उत्तरकाशी भी मुखर हैं। उनकी कार्यशैली से नाराज जिले के पत्रकारों ने 14 जुलाई से धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी और तत्काल उनके स्थानांतरण की मांग रखी। इसी विवाद के क्रम में डीएम ने गुरूवार को उक्त आदेश जारी किया है।