उत्तराखंडक्राइम

अवैध स्मैक के साथ 1 तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested 01 smugglers with illegal smack

चार धाम यात्रा के सकुशल संचालन के साथ-साथ ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत अवैध नशा तस्करों पर पुलिस लगाम कस रही है, एक ओर जहां पुलिस चारधाम यात्रा एवं वर्तमान में मानसून सीजन के दृष्टिगत यात्रा व्यवस्था/रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है तो वहीं इसका फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्व अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने का प्रयास कर रहें, एस0पी0 द्वारा इन नशा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0 एवं थाना पुलिस की स्पेशल टीमें नियुक्त की हुई हैं, जो लगातार इन तस्करों पर निगरानी बनाए हुये हैं, इसी क्रम में कल 11.07.2023 की सायं को खजान सिंह प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली उत्तरकाशी की स्पेशल टीम द्वारा जाल बुनते हुये सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग के दौरान चुंगी बडेथी टनल के पास से नेपासी मूल के किशन ठाकुर उर्फ बबलू नामक युवक को कुल 24.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्मैक को देहरादून से खरीदकर लाया था, जिसको वह यहां छोटी-छोटी मात्रा में बेचने आया था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अभियुक्त की सम्पत्ति की जांच करवाई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त- किशन ठाकुर उर्फ बबलू पुत्र श्री कविराज सिंह ठाकुर निवासी ग्राम ढालीपुर ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून उम्र-25 वर्ष।

बरामद माल 24.10 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 2,41,000 रु0)

गिरफ्तारी/बारमदगी करने वाली टीम
1-व0उ0नि0 अनुप नयाल-कोतवाली उत्तरकाशी
2-हे0कानि0 जगवीर
3-कानि0 अनिल कुमार
4-कानि0 प्रमोद चौहान
5-कानि0 औसाफ खान- एसओजी
6-कानि0 प्रशान्त राणा-एसओजी
7-कानि0 नीरज रावत

 

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  द्वारा बरामगदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम की प्रशंसा करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रु0 के पारितोषिक की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button