अधिकारी गंगा यमुना सहित सहायक नदियों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करें सुनिश्चित – जिलाधिकारी
Officers should ensure better cleaning arrangements of tributaries including Ganga Yamuna - District Magistrate
उत्तरकाशी जनपद की नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा उनकी बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में गंगा यमुना व उनकी सहायक नदियों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा नदियों में किसी भी दशा में आम जनमानस द्वारा कूड़ा-करकट न फेंका जाए इस पर सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने नगर पालिका एवम नगर पंचायतों अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं जिन व्यक्तियों द्वारा नदी व शहरों के मुख्य स्थानों में कूड़ा डाला जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए,नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत बने सुलभ शौचालयों की सुदृढ़ करने के निर्देश अधिशासी अभियंता पालिका को दिए।
बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।