Breakingउत्तराखंडक्राइम

स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

A youth arrested with smack

स्मैक के साथ 1 युवक गिरफ्तार

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन एवं *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत *कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की टीम द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये कल 09.09.2024 की रात्रि में स्थान चुंगी बडेथी, ओपन टनल के पास से विकास कुमार उर्फ चुच्चू नामक युवक को 3.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर *8/21 NDPS Act* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* विकास कुमार उर्फ चुच्चू पुत्र राजेश कुमार, निवासी इन्द्रा कॉलोनी, उत्तरकाशी उम्र- 20 वर्ष।
*बरामद माल-* 3.22 ग्राम स्मैक(कीमत करीब- 1 लाख रु0/)

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 गजेन्द्र सिंह रावत
2- हे0का0 महेन्द्र सिंह
3- का0 दीपक चौहान
4- एस0ओ0जी0 टीम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button