Breakingउत्तराखंडक्राइम

पाँच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत किया मुकदमा पंजीकृत

One person arrested with five liters of illegal raw liquor, case registered under Excise Act

जनपद में नशे के प्रति बढ़ती प्रवृति के कारण नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी निर्देशन में व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दिनांक 04.01.2025 को थाना बडकोट में पुलिस द्वारा स्थान नंगान गांव तिराहा यमुनोत्री मुख्य मार्ग पर चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त दरमियान सिंह रावत पुत्र कुंवर सिंह निवासी बंचाण गांव थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदा माल के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 01/2025 धारा 60 आबकारी अधि पंजीकृत किया गया v अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई रही है।

विवरण माल
05 लीटर अवैध कच्ची शराब
कीमत 1000/
नाम पता अभियुक्त- दरमियान सिंह रावत पुत्र कुंवर सिंह निवासी बंचाण गांव थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
hc 80cp रघुवीर सिंह
hc 99cp अनिल रावत थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button