31st व नववर्ष के दौरान सैलानियों की सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद
Uttarkashi police are on high alert to ensure the safety of tourists during the 31st and New Year celebrations.

31st व नववर्ष के दौरान सैलानियों की सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद
जनपद उत्तरकाशी प्राकृतिक छटाओं से भरा हुआ जनपद है, यहां पर श्री गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित जानकीचट्टी, खरसाली, मुखवा, सांकरी, राड़ी टॉप, सुक्की टॉप, हर्षिल आदि लुभावने व आकर्षक पर्यटक स्थल हैं। नैसर्गिक सुदंरता से लबालब पर्यटक स्थलों पर 31st व नववर्ष के दौरान भारी संख्या में सैलानी घूमने-फिरने आते हैं। इस बार भी मोरी, सांकरी, हर्षिल घाटी आदि स्थानों पर भारी संख्या में सैलानियों के आने की सम्भावना है। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा पर्यटकों/सैलानियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे पर्यटक/हाई एल्टीट्यूड स्थलों पर पुलिस बल नियुक्त करते हुये सुरक्षा के उचित इंतजाम किये गये हैं। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ऐसे स्थान/मार्गों पर सतर्कता बरतने के साथ लगातार चैकिंग की जा रही है। नववर्ष के जश्न की आड़ मे कुछ शरारती तत्वों द्वारा अनावश्यक हुडदुंग बाजी, रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाना तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है, ऐसे अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* द्वारा सभी से नववर्ष का जश्न शालीनता के साथ मनाने की अपील करते हुये 31st व नववर्ष के अवसर पर घूमने आ रहे सैलानियों को इन सावधानियों का ध्यान रखने की हिदायत दी गयी है।
▪️ पहाड़ी मार्गों वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
▪️शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें।
▪️ बर्फीले अथवा पालाग्रस्त क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरतें, वाहन धीमी गति से चलाएं।
▪️ अतिरिक्त स्टेफनी, आपातकालीन किट, जरुरी दवाईयां तथा गर्म व ऊनी वस्त्र साथ रखें।
▪️ यदि आप पर्यटक स्थलों पर नाइट स्टे के लिए जा रहे हैं तो वहां पर अपने रहने अथवा होटल की व्यवस्था पहले से ही कर लें।
▪️ अनावश्यक हुड़दुंगबाजी न करें, जश्न के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था का ध्यान अवश्य रखें।
▪️आपात स्थिति अथवा पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें।



